आईएस के ख़िलाफ़ ब्रितानी हमलों को मंज़ूरी
ब्रिटेन के 397 सांसदों ने आईएस के ख़िलाफ़ अभियान के पक्ष में वोट किया जबकि विरोध में 223 सांसद रहे।अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रितानी संसद के फ़ैसले का स्वागत किया है।ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संसद में कहा कि 'मध्ययुगीन दानवों' पर हमले क़ानूनन है और ब्रिटेन को सुरक्षित रखेंगे।संसद में मतदान के बाद विदेश मंत्री फ़िलिप हैमंड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''सांसदों ने आज जो काम किया है उसके कारण ब्रिटेन अब ज़्यादा सुरक्षित है।"लेकिन लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि युद्ध के तर्क उचित नहीं हैं।वैसे उनकी पार्टी का मत विभाजित रहा और दस घंटों की बहस के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हमलों के समर्थन में मतदान किया।
संसद की अनुमति के फ़ौरन बाद ही साइप्रस स्थित रॉयल एयर फ़ोर्स से चार लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीका के नेतृत्व वाला गठबंधन हमलों की योजना में तुरंत रॉयल एयर फ़ोर्स को शामिल करेगा।