पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी के 13500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी मुख्य अभियुक्त है। अब उसके भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।जज ने माना कि नीरव के खिलाफ भारत में मामला चलाने को पर्याप्त सबूतइस वर्ष 25 फरवरी को ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी थी। वह 13500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में वांछित है। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज सैमुअल गूजी ने अपने फैसले में कहा था कि प्रथम दृष्टया नीरव के खिलाफ मनी लाॅन्ड्रिंग का सबूत है। भारत में इसके खिलाफ मामले चलाने के लिए पर्याप्त सबूत है। वे इस बात से संतुष्ट हैं कि इन सबूतों के आधार पर यह दोषी साबित हो सकता है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। पीएनबी घोटाले की जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, 'यूके के गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।' भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत वापस लाए जाने में वक्त की बात पूछने पर सीबीआई सूत्र ने कहा कि यदि वह अपील फाइल करता है तो इसमें कुछ और वक्त लग सकता है। नीरव लंदन की जेल में मार्च 2019 से बंद है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh