ब्रिटेन चुनावः अहम होता प्रवासी भारतीय वोट
इसे बनाया है कंज़र्वेटिव पार्टी का समर्थन करनेवाले भारतीयों के एक समूह कंज़र्वेटिव फ़्रेंड्स ऑफ़ इंडिया ने.इसके को-चेयरमैन रंजीत बक्शी को लगता है कि ब्रिटेन के अधिकतर प्रवासी भारतीय लेबर समर्थक रहे हैं, मगर अब समय के साथ-साथ ये वोटर भी बदल रहे हैं.
ऐसा समझा जाता है कि विदेशों में बसा भारतीय समुदाय दक्षिणपंथी बीजेपी को पसंद करता है, और इसकी एक झलक मिल भी रही है नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों में.मगर यही वोटर ब्रिटेन में दक्षिणपंथी कंज़र्वेटिव पार्टी को कम और वामपंथी रूझान वाली लेबर पार्टी को ज़्यादा पसंद करते रहे हैं.
ब्रिटेन में पिछले साल हुए एक शोध में कहा गया था कि 2050 तक ब्रिटेन की 20 से 30 फ़ीसदी आबादी एंगलो-सेक्सन या गोरी नहीं रह जाएगी.और इस आप्रवासी आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा होने के कारण भारतीय वोटर ब्रिटेन की राजनीतिक पार्टियों के लिए लगातार महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं.