इंग्लैंड में 20 साल की माहिरा ब्लेक बनीं सांसद
ब्लेक ने बनाया रिकॉर्डयूके के आम चुनावों में 20 साल की माहिरी ब्लेक को जीत हासिल हुई है. ब्लेक ने इतनी कम उम्र में यूके की सांसद बनकर एक इतिहास बनाया है. उन्होंने 350 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पैस्ले और रेनफ्रेशन इलाके की सांसदी हासिल की है. इससे पहले 1667 में 13 वर्षीय क्रिस्टोफर मॉंक को सेकेंड ड्यूक ऑफ एल्बेमार्ले को सबसे युवा सांसद बनने का मौका मिला था. हालांकि उस दौरा में यह एक शाही उपाधी थी. इसके पहले 1983 में 23 वर्षीय चार्ल्स कैनेडी ने चुनाव जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कानून बदलने से मिला फायदा
माहिरा ब्लेक को सबसे कम उम्र का सांसद बनने में एक कानून ने मदद की है. कानून में आए बदलाव के बाद अब चुनाव में खड़े होने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष हो गई है. इसके चलते ब्लेक इन चुनावों में खड़ी हो पाईं और इतिहास रच पाईं. जीत की खबर के बाद जश्न में डूबी ब्लेक से जब पत्रकारों ने पूछा कि अब वह क्या करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वह अब सोना चाहती हैं.
Hindi News from World News Desk