यूएफओ वॉचर्स को मंगल ग्रह पर कुछ ऐसी चीज देखने को मिली है जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. बताया जा रहा है कि उड़नतश्तरी यूएफओ की खोज में जुटे वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह की सतह पर एक ऐसी वस्तु देखी है जो बिलकुल एक ताबूत जैसी नजर आती है.


नजदीक से देखने पर ताबूत जैसा ही है ये इसको लेकर द इंक्यूजाइटर ने प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इसको वीडियो को देखकर पहले तो इसके बारे में कुछ पता ही नहीं लगाया जा सका. कुछ देर बाद इसे और भी ज्यादा नजदीक से देखने पर पता चला कि यह ताबूत जैसी कोई चीज है.  क्या बताया शोधकर्ता ने वहीं यूएफओ साइटिंग्स डेली के शोधकर्ता स्कॉट वारिग ने बताया कि पत्थर की यह वस्तु ताबूत जैसी दिखाई दे रही है. पत्थर के इस टुकड़े की लंबाई एक मीटर और ऊंचाई डेढ़ फीट के करीब बताई जा रही है. वारिग ने यह भी बताया कि संभव है कि यह वस्तु कोई चट्टान ही हो और इसने वक्त के साथ इस तरह का आकार ले लिया हो. रोवर भेज चुका है और भी अहम तस्वीरें
इसके साथ ही वारिग ने यह उम्मीद भी जताई है कि नासा अपने क्यूरियोसिटी रोवर को इस वस्तु के पास भेजकर इसका नजदीक से आंकलन कराएगा. मंगल ग्रह पर पहुंचा नासा का रोवर अब तक वहां से कई और भी महत्वपूर्ण तस्वीरें भेज चुका है.Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma