शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के 18वें सीएम के रूप में शपथ ली। इस दौरान राज ठाकरे समेत कांग्रेस और एनसीपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

मुंबई (एएनआई)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसी तरह वह महाराष्ट्र के 18वें सीएम बन गए हैं। उन्हें महारष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने शाम 6।40 बजी शपथ दिलाई। इस दौरान उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे समेत 'महा विकास अघाड़ी' के सभी बड़े नेता उपस्थित रहे। हालांकि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस समारोह में शामिल नहीं हुए लेकिन उन्हें एक पत्र लिखकर बधाई दी। बता दें कि उद्धव ठाकरे अपने परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सदस्य हैं और मनोहर जोशी व नारायण राणे के बाद शीर्ष पद संभालने वाले तीसरे शिवसेना नेता हैं।

#WATCH Chief Minister designate Uddhav Thackeray & others take oath, at Shivaji Park in Mumbai. (Source: DGIPR Maharashtra) https://t.co/blmoAsNpGt

— ANI (@ANI) November 28, 2019


मुकेश अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
उद्धव ठाकरे और अन्य महा विकास नेताओं के शपथ समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कपिल सिब्बल, केटीएस तुलसी, एम के स्टालिन, एस के शिंदे, संजय राउत, पृथ्वीराज चव्हाण, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, कांग्रेस नेता अहमद पटेल और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ डीएमके नेता टीआर बालू भी शामिल हुए। वहीं, इस समारोह में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बेटे अनंत के साथ पहुंचे। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहीं, उद्धव ठाकरेके शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल भी नजर आए।

Mumbai: Mukesh Ambani, along with wife Nita and son Anant arrive for the oath-taking ceremony of CM designate Uddhav Thackeray and other Maha Vikas Aghadi leaders. Former CM Devendra Fadnavis & Governor Bhagat Singh Koshyari have also arrived. #Maharashtra https://t.co/c6mvSUHpMS

— ANI (@ANI) November 28, 2019
एकनाथ शिंदे ने ली मंत्री पद की शपथ
इसके अलावा, शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन चंद्रकांत भुजबल और जयंत पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली।

Posted By: Mukul Kumar