जानें सस्ते 'उड़ान' की हर दास्तान, किस रूट पर कैसे बुक कराएं टिकट
क्या है उड़ान स्कीम :
UDAN का अर्थ है- उड़े देश का आम नागरिक। इस योजना की खास बात यह है कि 500 किलोमीटर तक की उड़ानों का किराया 2500 रुपये होगा। यानी कि अब आप आदमी जो ट्रेनों और बसों से चलता है, वह भी हवाई यात्रा का आनंद उठा सकेगा। 'उड़े देश का आम नागरिक' आरसीएस (क्षेत्रीय सम्पर्क योजना) अक्टूबर, 2016 में लाई गई थी। लेकिन इसे अमल में अब लाया गया है।
कैसे बुक कराएं टिकट :
उड़ान स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करानी होगी। इसके अलावा एयर टिकट वेंडर जैसे कि 'यात्रा' और 'मेक मॉय ट्रिप' पर भी बुक करा सकते हैं।
Indian civil aviation industry all set to welcome a new era of transformation as#UDAN connects many new destinations. pic.twitter.com/WlD9L3TG8g
— Jayant Sinha (@jayantsinha)क्यों मिल रही सस्ती फ्लाइट :
असल में हवाई किराया इतना मंहगा होने के बावजूद सरकार आम आदमी को सस्ती टिकट कैसे मुहैया करवा रही है। यह सवाल सभी के मन में आएगा। इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार एयरलाइंस को वैट और सर्विस टैक्स पर छूट देगी। सिक्योरिटी और फायर सर्विस का जिम्मा राज्य सरकार का रहेगा। इन फ्लाइट्स के लैंडिंग, पार्किंग और टर्मिनल नेविगेशन चार्जेस भी माफ होंगे।