उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले में गृह मंत्रालय ने NIA को जांच सौंप दी है। बता दें आरोपियों ने सरेआम कन्हैया को मारा और उसका वीडियो भी रिकाॅर्ड किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की सरेआम हत्या की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है। देश भर में लोगों को झकझोर देने वाली घटना के एक दिन बाद गृह मंत्रालय कार्यालय (HMO) ने ट्विटर पर यह घोषणा की। एचएमओ ने ट्वीट किया, "एमएचए ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को उदयपुर, राजस्थान में कल हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।"

उदयपुर के लिए निकली एनआईए की टीम
ट्वीट में एचएमओ ने यह भी उल्लेख किया है कि "किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय लिंक की संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी"। एनआईए की एक टीम मंगलवार को उदयपुर के लिए निकल गई। सरकारी सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करेगी।

कातिलों की खुलेआम चुनौती
घटना उदयपुर के मालदास इलाके की है। पुलिस ने कहा कि अपराध करने के तुरंत बाद, दोनों आरोपियों ने सिर काटे जाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
पुलिस ने कहा कि हमलावरों में से एक, जिसकी पहचान रियाज अख्तर के रूप में हुई,उसने कन्हैया लाल पर धारदार हथियार से हमला किया, जबकि दूसरे घोस मोहम्मद ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध रिकॉर्ड कर लिया। हत्या के बाद इलाके के स्थानीय बाजार बंद कर दिए गए क्योंकि व्यापारियों ने पीड़ित के लिए न्याय की मांग की। उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पुलिस अलर्ट पर
उदयपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा, "दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। कुछ लोग उपनगरों से बाहर आने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें नियंत्रित कर लिया गया। आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया।" सभी एसपी और आईजी को बलों की गतिशीलता बढ़ाने और अधिकारियों को जमीन पर बनाए रखने के लिए राज्यव्यापी अलर्ट भी जारी किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari