मार्केट में जल्द ही आयेगा Ubuntu ओएस वाला स्मार्टफोन
4.5 इंच की है डिस्प्ले
कैनोनिकल कंपनी ने अपने इस ओपन सोर्स Ubuntu ओएस सिस्टम को 2013 की शुरुआत में ही एनाउंसमेंट कर दिया था. फिलहाल कंपनी इंट्री लेवल के स्मार्टफोन के जरिये मार्केट में धमाकेदार शुरुआत करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने इस अपने इस नये Aquaris E4.5 स्मार्टफोन को रिवील कर दिया है. वहीं अब अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही Aquaris E4.5 में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले भी मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
8 एमपी का रियर कैमरा
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Aquaris E4.5 को खासतौर पर बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिये बनाया है. हालांकि अब अगर कैमरे की बात की जाये तो इसमें आपको 8 एमपी का रियर कैमरा भी मिलेगा, जिसमें कि एलईडी फ्लैश उपलब्ध होगा. जबकि 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा होगा. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Aquaris E4.5 में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. हालांकि कंपनी ने अभी इसके बैटरी बैक-अप को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बताया है. कैनोनिकल के सीईओ जेन सिलबर का कहना है कि, 'हमारा यह पहला Ubuntu स्मार्टफोन माइलस्टोन साबित होगा.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | Ubuntu Aquaris E4.5 |
Sim | Dual SIM |
Display | 4.5-inch LCD capacitive touchscreen |
Memory | RAM 1GB, ROM 8GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- 5, Rear-8MP with LED Flash |
OS | Ubuntu OS |
CPU | Quad-core 1.3GHz Cortex A7 |
GPU | Adreno 330 |
Battery | Not Revealed |
Price | Rs. 12,000 |
Hindi News from Technology News Desk