उबर कंपनी ने रेप पीड़िता को भेजा मेल, कहा फिर से शुरू होगी सर्विस
कैब फिर से मार्केट में आ गयी
जानकारी के अनुसार उबर कैब कंपनी की सर्विस एक बार दिल्ली में शुरू हो गयी है. अब फिर से दिल्ली की सड़कों पर उबर कैब फर्राटा भरती नजर आएगी. इस बात की जानकारी स्वयं कंपनी ने पीड़ता को एक मेल भेजकर दी है. कंपनी ने कहा है कि उबर कैब फिर से मार्केट में आ गयी है. रेप पीड़िता के वकील डगलस विडगोर ने कहा कि वह कंपनी के इस कदम से आश्चर्य में हैं. एक ओर हम पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. दूसरी ओर कंपनी इस तरीके से अपना रिएक्ट कर रही है. उनका कहना है कि वह कंपनी के इस मेल पर आगे की कार्यवाई करने की योजना कर रहे हैं.
सर्विसों पर बैन लगाया जाने लगा
सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने 'भारत केंद्रित सुरक्षा उपाय' लागू किए जाने का आश्वासन दिया है. जिसके आधार पर कंपनी यह सर्विस चालू करा रही है. गौरतलब है कि दिसंबर महीने में एक युवती के साथ उबर कैब में रेप की बात सामने आयी थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी कैब ड्राईवर को गिरफ्तार किया. इसके बाद से दिल्ली में उबर कैब की सेवाएं दिल्ली में बंद कर दी गयी है. इसके बाद लग और भी दूसरी कैब सर्विसों पर बैन लगाया जाने लगा था. जिससे इसका काफी विरोध हुआ था. यह कहा जाने लगा कि इन कैब सर्विस के बंद हो जाने से सैकड़ों घरों की रोजी रोटी पर संकट छा जाएगा.