तेज रफ्तार की वजह से हाईवे पर न जाने कितने एक्‍सीडेंट होते हैं। ऐसे में यूएई पुलिस ने फर्राटा भरती कारों पर लगाम लगाने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है। यूएई के किसी भी हाईवे पर चले जाइए पुलिस भले ही वहां न हो लेकिन लोगों को डर बना रहता है। आइए जानते हैं कैसे....


यूएई पुलिस की नई ट्रिकसंयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पुलिस ने हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहनों को बिना किसी मशक्कत के धीमा कराने के लिए एक ट्रिक का इस्तेमाल किया है। जिसमें एक हाइवे के किनारे एक कार खड़ी दिख रही है। दिखने में यह कार ट्रैफिक पुलिस की लगती है, जिसकी लाइटें भी जल रही हैं। हालांकि जैसे ही पास जाते हैं तो पता लगता है यह पुलिस की कार नहीं, कुछ और ही है।कार चलाने वाले खा जाते हैं धोखा


पुलिस ने ड्राइवर्स को कंफ्यूज करने के लिए कार की जगह एक कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया है, जिसे काले रंग के फ्रेम के सहारे खड़ा किया हुआ है। यूएई में रहने वाले एक शख्स ने लिखा कि, वह रास अल खैमाह जा रहा था, तभी उसे दूर से सड़क के दाईं तरफ लाल रंग का सायरन टिमटिमाता दिखाई दिया। यह दिखने में पुलिस कार जैसा था। उसने अपनी कार को 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 120 kmph कर लिया। पास जाने पर पता चला वो कार नहीं एक बोर्ड था।अधिकतम 120 किमी की स्पीड

यूएई में 120 kmph से ऊपर कार चलाने की अनुमति नहीं है। कई बार कार चालक 140 या इससे ज्यादा की स्पीड तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में पुलिस चाहती है कि कोई भी इस नियम को न तोड़े।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari