दुबई में भारतीय ड्राइवर को पीटने वाला गिरफ़्तार
संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख शहर दुबई में एक भारतीय ड्राइवर की पिटाई करने वाले एक सरकारी अधिकारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.दरअसल मामले ने इसलिए काफ़ी तूल पकड़ लिया क्योंकि उस घटना का वीडियो यू ट्यूब पर जा पहुँचा और उससे लोगों में काफ़ी नाराज़ग़ी बढ़ गई थी.वीडियो में दिखाया गया है कि पारंपरिक अरब ड्रेस को व्यवस्थित रखने के लिए जिस रस्सी का इस्तेमाल होता है, वह अधिकारी भारतीय ड्राइवर की उसी से पिटाई कर रहा है.स्थानीय मीडिया के अनुसार वीडियो के यू ट्यूब पर पहुँच जाने के बाद अधिकारी गिरफ़्तार हो गया है.पुलिस के अनुसार भारतीय ड्राइवर की वैन उस अधिकारी की गाड़ी से रगड़ खा गई जिसके बाद भी वह ड्राइवर नहीं रुका. इसके बाद उस अधिकारी ने पीछा करके उस ड्राइवर को रोका और कथित तौर पर ये घटना हुई.
गल्फ़ न्यूज़ की वेबसाइट पर दी गई ख़बर में कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल यूसुफ़ हसन अल मुतवा के हवाले से बताया गया है कि भारतीय ड्राइवर को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है.सोशल मीडिया पर बवाल
इस ख़बर में अल मुतवा ने कहा है, "इस मुल्क़ में जो भी रहता है चाहे वो शासक वर्ग का हो या आम आदमी, सभी को बराबर अधिकार हैं. किसी के ख़िलाफ़ किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है."दरअसल यू ट्यूब पर इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद ये सोशल मीडिया के अन्य साइट्स पर काफ़ी तेज़ी से फैल गया. उसके बाद से लोगों में इससे ग़ुस्सा भी भड़क रहा था.इसे देखते हुए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी है.एमीरेट्स 24/7 वेबसाइट पर दी गई ख़बर के अनुसार ड्राइवर ने ख़ुद कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी मगर पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई की है.इस वेबसाइट के अनुसार पुलिस की पूछताछ के दौरान उस अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर ने उसके साथ गाली-गलौच की थी, हालाँकि इस पर पुलिस का कहना है कि अगर ड्राइवर ने दुर्व्यवहार किया भी तो भी किसी को क़ानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.