U19 वर्ल्डकप फाइनल में लड़ाई करने पर बांग्लादेश के 3 और भारत के 2 खिलाड़ी पाए गए दोषी
दुबई (पीटीआई)। अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल में मैच के बाद बांग्लादेशी और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प की जांच आईसीसी ने की है। क्रिकेट के इस सर्वोच्च संस्था ने जांच के बाद तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को दोषी पाया है। इसमें भारत के आकाश सिंह और रवि विश्नोई का नाम शामिल है जबकि बांग्लादेश के मोहम्मद तौहीद, शमीम होसैन और रकीबुल हसन को दोषी पाया गया है। रविवार को साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में जब बांग्लादेश ने पहली बार वर्ल्डकप जीता तो टीम के खिलाड़ी होश खो बैठे और मैदान में आते ही उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ लड़ाई शुरु कर दी। इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पांचों खिलाड़ियों को पाया गया दोषीइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'पांच खिलाड़ियों पर लेवल 3 का चार्ज लगाया गया है। इन सभी ने आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन किया है जिसमें प्लेयर व सपोर्ट पर्सनल के साथ अभद्रता करने पर दोषी माना जाता है। इन सभी पांचो खिलाड़ियों ने गलती कबूल ली है। इन प्लेयर्स पर कार्रवाई मैच रेफरी ग्रीम लेब्राॅय के कहने पर हुई है।'
ICC: Three Bangladeshi players; Md Towhid Hridoy, Shamim Hossain, Rakibul Hasan, and two Indian players; Akash Singh and Ravi Bishnoi were charged with violating Article 2.21 of the code, whilst Bishnoi received a further charge of breaching Article 2.5. https://t.co/RIZ6i0chcg
— ANI (@ANI)