अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को 203 रनों से हरा दिया है। भारत अब फाइनल में पहुंच गया है वहां उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। अगर फाइनल में भारत जीत जाता है तो नया रिकॉर्ड बन जाएगा।


3 फरवरी को होगा फाइनलन्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल काफी रोचक रहा। भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब 3 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह इतिहास रच देगी। भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्डकप जीतने के इरादे से उतरेंगे भारतीय शेर
सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराते ही भारतीय टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। भारत अगर इस बार वर्ल्डकप जीत जाता है तो यह उसका चौथा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले भारत तीन बार 2000, 2008, 2012 में चैंपियन बन चुका है। तीन बार ही ऑस्ट्रेलिया भी यह टूर्नामेंट जीती है। ऐसे में 3 फरवरी को होने वाला फाइनल जो टीम जीतेगी वह रिकॉर्ड बना देगी। शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाजये रहे हैं भारत के कप्तान : 2000 वर्ल्डकप चैंपियन - कप्तान मो. कैफ2008 वर्ल्डकप चैंपियन - कप्तान विराट कोहली2012 वर्ल्डकप चैंपयिन - कप्तान उन्मुक्त चंद

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari