भारी बारिश वाला तूफान मात्‍मो आज ताईवान पहुंच गया है. इस तूफान की भीषण प्रकोप से एक व्‍यक्ति की मौत के साथ स‍ंपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. यह तूफान दोपहर बाद चीन की ओर रुख करेगा.


ताईवान पहुंचा मात्मोंतेज हवाओं और बारिश के साथ मात्मों टाइफून ताइवान पहुंच गया है. इस भीषण तूफान के चलते ताइवान ने स्कूल कॉलेज से लेकर वित्तीय बाजार को भी बंद कर दिया है. खबरों के मुताबिक इस तूफान की तेज हवाओं से नॉर्थ ताईवान में एक व्यक्ति की उसके खेत में बने तालाब में गिरकर मौत हो गई. इस तूफान में 155 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. चीन की ओर बढ़ने की आशंका
मौसम विभाग की रिपोर्ट में इस टाइफून के चीन की ओर मुड़ने के बारे में जिक्र किया गया. यह तूफान दोपहर के बाद उत्तर दिशा की ओर बढ़कर चीन की ओर जाएगा. गौरतलब है कि चीन में भयानक समुद्री तूफान रामासुन ने भारी तबाही मचायी है.  इससे चीन में 46 लोग मारे गए और 25 लापता हैं और इसके कारण फिलिपींस में लगभग 100 लोग मारे गए थे. फिलिपींस में इस तूफान से लगभग 7.3 अरब पेसो मूल्य की फसल और संपत्ति का नुकसान हुआ था.

Posted By: Prabha Punj Mishra