चीन और फिलीपीन्‍स पर इन दिनों प्रकृति का कहर इस कदर टूटा कि अपने साथ कई मौतों को ले गई. लगातार हो रही बारिश और तूफान से पूरा जन जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया.


विनाशकारी है रेमसन तूफानफिलीपीन्स में आये रेमसन तूफान में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 7 घायल हैं और 5 लोग लापता हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के कार्यकारी निदेशक अलेक्जेंडर पामा ने बताया कि 10 लोगों की मौत देश के मध्यपूर्व भाग में घरों की छतें, दीवारें और पेड़ गिरने से हुई. अन्य लोगों की मौत मध्य लुजोन, बाइकल रीगन और पूर्वी विसयेस में हुई. तूफान से लगभग 1,05,000 परिवार प्रभावित हुये हैं और लगभग 4,23,000 लोग इस समय 605 केंद्रों में रह रहे हैं. खराब मौसम के कारण कुल 165 घरेलू उड़ानें और 89 इंटरनेशनल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. चीन में भारी बारिश
चीन के कई प्रान्तों में इस सप्ताह तेज आंधी और बारिश से 18 लोगों की मौत हो गई और 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं. शिन्हुआ संवाद समिति के अनुसार अकेले चीन के गुइझोउ प्रांत में 7 लोगों की मौत हो गई. सभी मौतें मकान गिरने या आसमान से गिरी बिजली के चपेट में आने से हुई हैं. प्रांत मे लगातार हो रही भारी बारिश कर वजह से बाढ़ भी आ गई है. हालांकि इसमें 3 अन्य लोग लापता भी बताये जा रहे हैं. इस प्रांत में 91 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. रविवार की रात शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है. पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से 5800 मकान नष्ट हो गये तथा 16,300 अन्य को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ एलर्ट जारीजिनजियांग नदी के बाढ़ आ जाने से तोंगरेन में सड़कों, घरों और भंडारों में पानी भर गया. रिपोर्ट के मुताबिक प्रांत में 113 में 43 जलाशय एवं परबिजली स्टेशन बाढ़ एलर्ट पर हैं. पानी का स्तर खतरे के निशान पर है. इस बीच 25 जाने वाली उड़ानों में देरी हुई जबकि 44 आने वाली उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिये कहा गया. लोंगडोगबाओ एयरपोर्ट पर 4 हजार यात्री अभी तक फंसे हुये हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari