ग्रीस में मंगलवार की रात एक पैसेंजर ट्रेन और कार्गो ट्रेन में टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 36 लोगों के मारे जाने की सूचना है। देश के सबसे भीषण रेल दुर्घटना में 85 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।


ग्रीस (राॅयटर्स)। घायलों में से 66 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक फायर अधिकारी ने बताया कि छह घायलों को इंटेंसिव केयर केयर में उपचार के लिए रखा गया है। पैसेंजर ट्रेन के सुरंग से गुजरते वक्त हादसा हुआ। पटरी से उतरी बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उनके शीशे टूट गए हैं तथा उनमें धुंए की मोटी परत जम गई है, जिनसे आर-पार देखना मुश्किल है। इससे बचाव दल को ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बोगी पलट कर सीधे खड़ी हो गई
पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी दुर्घटना के बाद पलट कर तकरीबन 90 डिग्री के कोण पर सीधे खड़ी हो गई। इससे एक्सीडेंट की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाने वाले 28 वर्ष के एक पैसेंजर स्टरगियोस मिनेनिस ने बताया कि काफी भयानक दुर्घटना थी। एक बड़े धमाके बाद ट्रेन में आग लग गई। सभी यात्री वैगेन के साथ घूम रहे थे जब तक वह रुक नहीं गया। उन्होंने कहा कि सभी लोग काफी डर गए थे।

Posted By: Chandramohan Mishra