पाकि‍स्‍तान लगातार अपनी नापाक हरकतों के ल‍िए चर्चा में रहता है। आतंक के खौफ को बढ़ाने के ल‍िए वह कोई मौका नहीं छोड़ता है। हाल ही में उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार हुए हैं। इन आतंकि‍यों ने बताया क‍ि पाक‍िस्‍तान जम्‍मू-कश्‍मीर के स्‍टूडेंट को अपने साथ जोड़ने के ल‍िए स्‍कॉलरश‍िप ऑफर कर रहा है। यहां पढ़ें पूरा मामला...


पाकिस्तानी लड़कों के साथ प्रशिक्षित किया गयाउत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकी अब्दुल मजीद भट और मोहम्मद अशरफ मीर वाघा सीमा के रास्ते से भारत लौटने के दौरान गिरफ्तार हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने पाक के मंसूबों का खुलासा किया है। पाकिस्तान आतकियों की नई ब्रिगेड के लिए जम्मू-कश्मीर में बच्चों को गुमराह कर करने के लिए स्कॉलरशिप जैसे लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। इन दोनों को भी पाक के बर्मा नामक कैंप में पाकिस्तानी लड़कों के साथ प्रशिक्षित किया गया है। आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए सीमा पार भेजना लक्ष्य
कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान का कहना है कि इन आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि ये दोनों हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने और घाटी में आतंकी गतिविधियां का नेटवर्क बिछाने के लिए पाकिस्तान के वैध वीजा पर वहां पहुंचे थे। बतादें कि जम्मू-कश्मीर में आजकल स्टूडेंट को गुमराह करने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन स्कीम में बच्चों को फंसाकर उन्हें आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए सीमा पार भेज देना लक्ष्य होता है।