तुर्की के समुद्री तट पर पड़े सीरिया के तीन वर्षीय मृत एलन कुर्दी के मामले में तुर्की अदालत में बड़ा फैसला सुनाया गया। इस दौरान दो सीरियाई लोगों को चार-चार वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। उन्‍हें मानव तस्‍करी के संबंध में सजा मिली है। बताते चलें कि एलन की बीते साल नौका डूबने से मौत हो गई थी।


मुकदमा चलाया गयाबीते साल सितंबर के शुरू में तुर्की से ग्रीस के द्वीप कोस जाते समय समुद्र में नौका डूबने से एलन कुर्दी की अपने पांच वर्षीय भाई और मां के साथ मौत हो गई थी। ऐसे में तुर्की तट पर पड़ी उसकी लाश की तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद ही यूरोपीय देशों ने सीरियाई शरणार्थियों के लिए अपने दरवाजे खोले। वहीं इस पूरे मामले को लेकर तुर्की अदालत का दरवाजा खटखटाया गया और मुकदमा बोडरम में चलाया गया। जिससे इस मामले में तुर्की की अदालत ने दो सीरियाई लोगों को चार-चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है। जिसमें मानव तस्करी के आरोप में मुफावका अलाबाश और असेन अलफरहद नाम के व्यक्ित शामिल हैं। कनाडा में दी शरण
गौरतलब है कि इस नौका पलटने वाले हादसे में एलन के पिता बच गए थ्ो, लेकिन एलन की तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। सीरिया से हजारों लोग पहले तुर्की और वहां से ग्रीस जाकर शरण लेने का सिलसिला जारी रहता है। हालांकि इस हादसे के बाद दुनिया के कई देशों ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवाज उठाई। इसके लिए संबंधित देशों में नियम आदि भी बनाए गए हैं। वहीं इस घटना के बाद यूरोपीय देशों ने सीरियाई शरणार्थियों के लिए अपने दरवाजे खोले। वहीं एलन कुर्दी के पिता व चाचा के परिवार को कनाडा में रहने की परमीशन दी गई थी।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra