जब आसमान में एक नहीं बल्‍की दो सूरज एक साथ दिखाई दें तो किताना अद्धभुत नजारा होगा ना। अगर आपको ये बात बिन सिर पैर की लग रही है तो आप गलत है जनाब। जी हां हाल ही में एक देश में आसमान में एक नहीं बल्‍कि दो सूर्य एक साथ देखने को मिले।

हो रहा वायरल
यह अजीबोगरीब घटना घटित हुई कोलंबिया देश के एल गुआमो नाम के गांव में। जहां पर आसमान में एक नहीं बल्कि दो-दो सूर्य एक साथ चमकने लगे। सभी गांव वाले ये नजारा देख कर दंग रह गए थे। इस अद्धभुत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया इस गांव के ही एक बुजुर्ग कपल ने। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस चकित करने वाले वीडियो को।

दावा की मौजूद है एक से ज्यादा सूरज
बता दें कि ऐसा नजारा कोलंबिया की राजधानी बोगाटो के पास सैन जुआम कस्बे में भी देखने को मिला था। आसमान में दोनों सूर्य करीब 9 से 10 बजे के बीच देखा गया था। दरअसल कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट्स ने इस बात का दावा काफी टाइम पहले किया था कि सामामन्य तौर पर एक से ज्यादा सूर्य मौजूद है लेकिन नासा इस बात को हमेशा से छुपाता रहा है। अब इस घटना के बाद तो इस दावे पर विश्वास और ज्यादा बढ़ता है।

 

 Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma