कुपवाड़ा में 56 घंटे से चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 5 जवान हुए शहीद
श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 56 घंटे तक मुठभेड़ चली। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के बाबागुंद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में सुरक्षा बलों ने यहां पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दाैरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लंबी गोलीबारी शुरू हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और 5 जवान शहीद हो गए हैं।
दो पुलिसकर्मी और दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद
मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है। वहीं इस संबंध में पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को चार सुरक्षा बल के जवान दो पुलिसकर्मी और दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हुए थे। इस दाैरान एक आम नागरिक वसीम अहमद मीर भी घायल हो गया था। उसने बाद में उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया था।
पिता भी उड़ा चुके है मिग-21 विमान, जानें अभिनंदन की कहानी उनके पिता के दोस्त की जुबानी