अमेरिका में संपन्न हुए ग्रेमी अवार्ड्स में भारतीय नागरिक रिकी केज और नीला वासवानी को ग्रेमी अवार्ड मिला है. रिकी केज को उनके अलबम 'विंड्स ऑफ संसार' के लिए ग्रेमी अवार्ड्स से सम्‍मानित किया गया है.


भारतीय अमेरिकी को मिला ग्रेमीग्रेमी अवार्ड्स में इस बार एक भारतीय ने बाजी मारते हुए बेस्ट न्यू एज अलबम के खिताब पर कब्जा जमा लिया. बंगलुरू के रहने वाले रिकी केज को उनके अलबम विंड्स ऑफ संसार के लिए मिला है. केज ने यह अलबम अफ्रीकन फ्लूएट सिंगर वूंटर केलरमैन के साथ बनाया था. उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय केज का यह 14वां स्टूडियो अलबम है जो लाइफ सायकल को दर्शाता है. इसके साथ ही नीला वासवानी को नोबेल प्राइज विनर मलाला युसूफजई पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के लिए ग्रेमी अवार्ड मिला है. नीला वासवानी शॉर्ट स्टोरीज ह्वावेयर द लांग ग्रास बेंड्स और संस्मरण 'यू हैव गिवेन मी अ कंट्री' की लेखिका हैं. नीला को 'आई एम मलाला: हाउ वन गर्ल स्टूड फोर ऐजुकेशन एंड चेंज्ड दि वर्ल्ड (मलाला युसूफजई) के लिए बेस्ट चिल्ड्रंस एलबम श्रेणी का ग्रैमी पुरस्कार मिला. इन्होंने इस किताब का एक ऑडियो संस्करण भी सुनाया.
नहीं जीत पाईं अनुष्का शंकर


अनुष्का शंकर को इस बार भी बिना कोई अवार्ड जीते ग्रेमी अवार्ड फंक्शन से विदा होना पड़ा. प्रसिद्ध सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंका ने पिछले साल भी बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक अलगम कैटेगरी में कोई अवार्ड नहीं पाई. गौरतलब है कि उनको तीसरी बार इस कैटेगरी के लिए नामांकित किया गया है. इस बार उनके अलबम 'ट्रेसेज ऑफ यू' को शामिल किया गया था. इस अलबम में नोराह जोन्स ने भी एक गाना गाया है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra