कीनिया हमला: मरने वालों में दो भारतीय भी
मॉल में अभी भी बंदूक़धारियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाकर रख छोड़ा है, जिन्हें सुरक्षाबल छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरउद्दीन ने एक ट्वीट में लिखा कि घटनास्थल पर मौजूद दो भारतीय राजनयिकों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में दो भारतीय मारे गए हैं जबकि चार घायल हुए हैं.कीनिया के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने कहा है कि मरने वालों में उनके परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल हैं. बंदूक़धारियों ने अभी भी कुछ लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है.भारतीय परिवार का बयानश्रीधर नटराजन नैरोबी में एक आई टी कंपनी में कार्यरत थे वहीं उनकी पत्नी मंजुला एक गृहणी है.
सोमालिया के चरमपंथी समूह अल-शबाब ने कुछ दिन पहले ही हमले की धमकी दी थी. अल-शबाब सोमालिया में कीनिया द्वारा अपने सैनिक भेजने का विरोध कर रहा था.अभी भी बंधकअधिकारियों ने पूरी इमारत को घेर लिया है, ताकि बचे हुए दुकानदारों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके. घटनास्थल के पास ही एक सैनिक हेलीकॉप्टर को भी उतारा गया है.
पुलिस ने एएफपी न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बंदूकधारियों ने कम से कम सात लोगों को बंधक बना लिया था.हमले में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने पहले ग्रेनेड से हमले किए और उसके बाद गोलीबारी शुरू की.हमले के करीब छह घंटे के बाद कीनिया के गृह मंत्री जोसेफ ओले लेंकू ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.