भारतीयों ने् की न्यूजीलैंड में धोखाधड़ी
6.76 लाख डॉलर का फ्रॉडन्यूजीलैंड की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों को कैद की सजा सुनाई है. ये दोनों गत जून में ऑकलैंड की एक नगर परिषद को 6.76 लाख डॉलर (करीब 4.16 करोड़ रुपये) का चूना लगाने के दोषी पाए गए थे.दो साल दस महीने की जेलन्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार, ऑकलैंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गुरुवार को हेमंत कुमार महाराज को दो साल दस महीने जेल की सुनाई जबकि सुरेश दीन को दस महीने घर में नजरबंदी और 350 घंटे सामुदायिक सेवा की सजा दी. यह मामला सितंबर 2010 में सामने आया जब सीरियस फ्राड ऑफिस (एसएफओ) ने आरोप लगाया कि ये दोनों मिलकर परिषद के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.फ्रॉड में थे एक्सपर्ट
जज चाल्र्स ब्लैकी ने बताया कि परिषद के कर्मचारी रहे महाराज के पास उसका दोस्त दीन सड़कों के रखरखाव कार्य के ऐसे बिल जमा करता था जिसका काम कभी हुआ ही नहीं था. महाराज इन पर हस्ताक्षर कर इन्हें भुगतान के लिए भेज देता था. परिषद इन बिलों का भुगतान दीन को करती थी जिसकी रकम को दोनों आपस में बांट लेते थे.