इस्लामाबाद से भारत के दो जूनियर अधिकारी गायब, पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्च आयोग में थे तैनात
नई दिल्ली (पीटीआई)। सूत्रों ने बताया कि दोनों अधिकारी अपना काम खत्म करने के बाद इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन से बाहर निकले लेकिन वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे। वे पिछले दो घंटों से भी ज्यादा समय से गायब हैं। अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
भारतीय दूतावास ने पाकिस्तानी अथाॅरिटी के समक्ष उठाया मसलापाकिस्तान में भारतीय दूतावास ने पाकिस्तानी अथाॅरिटी के सामने यह मामला उठाया है। भारत ने दो पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारियों को जासूसी के आरोप में तत्काल देश छोड़ने को कहा था इस घटना के एक दिन बाद ही इस्लामाबाद में दो भारतीय अधिकारी गायब हो गए हैं।भारतीय कार्रवाई के बाद पाक एजेंसियां करने लगी थीं परेशानयहां अथाॅरिटी ने बताया कि भारत ने आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर को 'पर्सोना नाॅन ग्राटा' यानी अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था। इनके पास से भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए थे। इन्होंने ये दस्तावेज किसी भारतीय नागरिक से हासिल किए थे। इनके निष्कासन से तिलमिलाए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन के अधिकारियों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
भारतीय अधिकारी की कार का पीछा कर रहे थे लगातारहाई कमीशन में तैनात गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तानी एजेंसियां परेशान करने लगी थीं। वे उनकी कार का लगातार पीछा कर रहे थे। भारत ने दो बार पाकिस्तान विदेश कार्यालय को इस बारे में कड़ा विरोध जताते हुए सूचित किया था। पाकिस्तानी कर्मचारियों को निष्कासित करने के बाद से पाकिस्तान ने 'टिट फाॅर टैट' की नीति के तहत यह काम किया है। ऐसा वे पूर्व में भी कर चुके हैं।