जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के समीर टाइगर समेत दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत दो सैन्यकर्मी घायल
सुरक्षाबलों पर जबरदस्त पत्थरबाजी भी की गईश्रीनगर (प्रेट्र)। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कई आतंकवादी भी छुपे हैं। ऐसे में राज्य पुलिस स्पेशल टॉस्क फोर्स टीम और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। आतंकवादियों के आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए। ऐसे में सर्च ऑपरेशन में खुद को चारो ओर से घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने भी फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कर्मी जब आतंकियों का पीछा कर रहे थे सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर था समीर
स्थानीय लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में सेना के दो जवान घायल हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई। पुलवामा पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दोपहर में दो आतंकी मारे गए। इसमें एक आतंकी अक्विब मुश्ताक के रूप में पहचाना गया जो पुलवामा के राजपोरा क्षेत्र का रहने वाला था। करीब एक घंटे बाद 2.15 बजे समीर टाइगर की शिनाख्त हो सकी है। यह हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर था। इस पर पुलवामा इलाके में कई राजनीतिक और नागरिक हत्याओं का आरोप लगाथा। समीर टाइगर अप्रैल 2016 से आतंकवाद की दुनिया से जुड़ा था।