हाथरस: रैगिंग को लेकर हुआ झगड़ा, 2 युवकों की मौत
रैगिंग का किया विरोध
यूपी के हाथरस में रैगिंग का मामला इस तरह का रूप ले लेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में जिन युवकों की हत्या की गई है, उनकी शिनाख्त अ़कुर और केशव के रूप में की गई है. दरअसल अंकुर का छोटा भाई एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता है. अंकुर के छोटे भाई लने अपने घर में रैगिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद उसके परिवार वाले मंगलवार को कॉलेज गये थे. कॉलेज जाकर उनकी रैगिंग करने वाले लड़कों से कहासुनी भी हुई थी.
घर के बाहर मारी गोलियां
हाथरस कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली वाला मोहल्ला निवासी अंशुल कौशिक (24) और उसका दोस्त बख्तावर निवासी केशव पचौरी (23) दिल्ली वाल मोहल्ला में एक चबूतरे पर बैठकर बातें कर रहे थे. तभी रात करीब 11:30 बजे तीन लोग वहां पहुंचे और उन्होंने दोनों को निशाना बनाते हुये ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की गूंज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. जब लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक लहूलुहान पड़े थे.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सूचना पाकर कोतवाली इंस्पेक्टर एके सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. अंशुल को पेट में और केशव को जांघ में गोली लगी थी. जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में अलीगढ़ के लिये रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों के साथ उनके परिजन भी अलीगढ़ चले गये थे, जिसके कारण हमले के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.