पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद
पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी जारी
जम्मू (पीटीआई)। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच सप्ताह भर पहले युद्धविराम समझौते को लेकर वार्ता हुई। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। शनिवार की रात में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गई।ऐसे में भारतीय सेना ने जबरदस्त मोर्चा संभालते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि दौरान जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी जारी है।
अखनूर सेक्टर के घरों को खाली करा दिया गया
क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में कई जवान घायल भी हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के इस कदम पर अखनूर सेक्टर के घरों को खाली करा दिया गया है। यहां लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।बता दें कि इधर कुछ दिनों से एलओसी घुसपैठ की खबरें सामने आ रही है।बीते शनिवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर सिलसिलेवार चार ग्रेनेड हमले हुए थे। इस हमले में चार जवान सहित पांच लोग घायल हो गए थे। शनिवार को पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ, जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया। इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए। इसके अलावा तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ।