यूएस: एनआरआई कपल के घर से दो लाशें बरामद
मां ने बेट की लाश बाथ टब में रखी
टेक्सस में पल्लवी धवन और सुमित धवन (दंपति) अपने 10 साल के बेटे अर्णब धवन के साथ रह रहे थे. अचानक 29 जनवरी को उनका बेटा एक सूखे बाथ टब में मरा हुआ पाया गया था. अर्णव को एक कपड़े से ढंका गया था और उसके आस-पास प्लास्टिक बैग्स थे. पल्लवी पर उसके बच्चे के मर्डर के आरोप लगे थे. लेकिन पल्लवी का ये कहना था कि बच्चे की मौत चार दिन पहले सोते समय हो गई थी. पल्लवी के मुताबिक अर्णब को एक बीमारी थी जिसमें सिर काफी छोटा हो जाता है और मौत भी हो सकती है. पल्लवी ने पुलिस को बताया कि उस समय सुमित (हसबैंड), बिजनेस टूर पर इंडिया गया हुआ था. इसलिए वह तब तक अर्णब की डेड बॉडी को कंजर्व कर रही थी. पल्लवी के मुताबिक उनके कल्चर में पिता के आशीर्वाद के बिना बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता. अर्णब की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ खास खुलासा नहीं हो पाया सिवाय इसके कि उसकी मौत शायद मिर्गी के दौरे से हुई होगी. इस मामले में पल्लवी पर अपने बच्चे की हत्या का मुकदमा चल रहा था.
दो लाशें और बरामद
मामला तब और भी ज्यादा मिस्टीरियस हो गया जब गुरुवार को उनके घर में दो लाशें और पाई गईं. एक पुरुष की और एक महिला की डेड बॉडी उनके घर के स्वीमिंग पूल में तैरती पाई गई. अभी लाशों की पहचान नहीं हो पाई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला का शव पल्लवी के वकील का हो सकता है. क्योंकि पल्लवी के वकील ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था कि-"पल्लवी की मां का इंडिया से फोन आया. वे पल्लवी को वापस इंडिया बुलाने की सोच रही हैं. थैंक यू ऑल फॉर योर प्रेयर्स. पुलिस यह नहीं कह सकती कि दोनों की मौत कैसे हुई लेकिन अधिकारी देर रात तक सबूत जुटा रहे थे. सार्जेन्ट ब्रैड मैरिट ने कहा कि जांच अभी चल रही है. इस बीच पल्लवी और सुमित के रिश्तेदारों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन वे नाकामयाब रहे.