अब पाकिस्तान के गर्ल्स कॉलेज में हुआ बम धमाका
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा
पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी के स्कूल में तालिबानी आतंकियों द्वारा खेली गई खून की होली के ठीक एक दिन बाद डेरा इस्माइल खान में एक गर्ल्स कॉलेज में दो धमाकों की खबर है. बताया जाता है कि ये धमाके पाक के सीमावर्ती डीआई खान के कुलाची इलाके में हुए. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. माना जाता है कि लड़कियों की शिक्षा का विरोध कर रहे आतंकियों की ही ये हरकत है. ये घटना पेशावर के दक्षिण में तकरीबन 300 किलोमीटर दूर हुए. हालांकि इस हमले में किसी के मरने की खबर नहीं है. फिलहाल सबसे राहत की बात यह थी कि कॉलेज आज बंद था.
पाकिस्तान में आतंक का साया
आपको बताते चलें कि बुधवार को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में छह आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था जिसमें 141 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें के 132 बच्चे थे. पाक सहित पूरी दुनिया इस घटना के शोक में डूबी हुई थी कि आज लड़कियों के इस कॉलेज को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान में इन दिनों हो रहे हमलों से सभी लोग काफी खौफजदा हैं. हालांकि पाकिस्तानी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ खुला मोर्चा तैयार करने का ऐलान किया है.
Hindi News from World News Desk