पाकिस्तानी न्यूज एंकर Apple कंपनी को समझ बैठी सेब, वायरल हुए वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक
इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान में एक लाइव शो के दौरान एक न्यूज एंकर बड़ी गलती कर बैठी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसे काफी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, वह चलते शो में 'Apple Inc' कंपनी और एक फल के बीच फर्क नहीं समझ पाई, जिसका उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। सेब और 'Apple Inc' कंपनी के बीच के फर्क को ना समझने को लेकर सोशल मीडिया पर उसे खूब ट्रोल किया जा रहा है।
पैनेलिस्ट ने एंकर की गलतियों को सुधारा
बता दें कि पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने हाल ही में 4 अप्रैल के उस शो का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया था, उसी के बाद यह मामला प्रकाश में आया। उसमें एंकर पाकिस्तान की वित्तीय स्थितियों के बारे में एक पैनलिस्ट से चर्चा कर रही थी। जब पैनेलिस्ट ने कहा, 'अकेले Apple का बिजेनस पूरे पाकिस्तान के वार्षिक बजट से अधिक है।' तो इस बात से एंकर ने सोचा कि वह फल के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। पैनेलिस्ट का जवाब देते हुए महिला एंकर ने कहा, 'हां सर, मैंने सुना है कि सेब की कई किस्में होती हैं और उसका बिजनेस काफी बड़ा है।' इसके बाद पैनेलिस्ट ने तुरंत उसकी गलतियों को सुधारा और कहा, 'मैं Apple कंपनी के बारे में बात कर रहा हूं, फल के बारे में नहीं।'
इस तरह ट्विटर पर मिला रिएक्शन
उस शो का वह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह न्यूज चैनल है या कॉमेडी शो।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेचारी एंकर शो के दौरान भी किराने के बारे में सोच रही है।'