पैसे देकर भी ऐसे ट्विटर एकाउंट्स को नहीं मिल पाएगा ब्लू टिक
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से कंपनी के टॉप अफिशयिल में तो बदलाव हुए ही अब कंपनी के रूल और रेगुलेशन भी बदलने जा रहे हैं। मस्क ने कंपनी अधिग्रहण करते ही एलान कर दिया था कि, वो ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज करने वाले हैं। यानी कि अगर आपको अपना ब्लू टिक बनाए रखना है तो मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में यह कितने रुपये लेगा, इसका एलान नहीं हुआ है। मगर अब एक खबर आ रही है कि पैसे देकर भी कुछ टि्वटर एकाउंट्स से पैसे लेकर भी उन्हें वैरिफाई नहीं करेगा। ये वो एकाउंट्स होंगे जो हाल ही में बनाए गए हैं। नई रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर नए एकाउंट्स को 90 दिनों तक ब्लू वैरिफिकेशन की सुविधा नहीं देगा। यानी कि वो एकाउंट जो तीन महीने या उससे पुराने हैं वही पेड ब्लू टिक सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।
90 दिनों तक नहीं मिलेगी अनुमति
ट्विटर नए खातों को ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को फिर से शुरू होने पर 90 दिनों तक खरीदने की अनुमति नहीं देगा। इसका मतलब है कि यूजर्स नए एकाउंट को तुरंत वैरिफाई नहीं कर पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला इसलिए लिया जा रहा है ताकि स्कैम और फर्जी एकाउंट्स को बढ़ावा न मिले। रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी योजना में वेटिंग पीयियड निर्दिष्ट नहीं किया गया था, लेकिन इसमें एक चेतावनी थी कि "9 नवंबर, 2022 को या उसके बाद बनाए गए ट्विटर एकाउंट्स इसमें सक्षम नहीं होंगे।
नया ट्विटर ब्लू पेज कहता है कि प्लेटफॉर्म "भविष्य में बिना सूचना के हमारे विवेकाधिकार में नए खातों के लिए प्रतीक्षा अवधि भी लगा सकता है।" हाल ही में, ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कहा था कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 29 नवंबर से वैरिफिकेशन के साथ अपनी $8 ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को फिर से लॉन्च करेगा, इस बार और अधिक "रॉक सॉलिड"। मंच पर कई नकली खातों के आने के बाद मस्क ने पहले ब्लू सेवा को रोक दिया था।