ट्विटर वीडियो सर्विस वाइन ने फ्राइडे को वेब पर अपनी प्रेजेंस बढ़ाने के फुल स्क्रीन 'टीवी मोड' लॉन्च किया. इससे यूजर्स को उनके पर्सनल कम्प्यूटर पर फुल स्क्रीन पर वीडियोज देखने का ऑप्शन मिला.


इस नई सर्विस से यूजर्स वीडियो के सीक्यउएंसेस को फुल स्क्रीन पर देख सकते हैं.वैसे तो वाइन एक मोबाइल एप की तरह शुरू हुआ था जिससे छोटे वीडीयोज को स्मार्टफोन पर शेयर किया जा सकता था पर अब इस नई सर्विस से पीसी(पर्सनल कंप्यूटर) यूजर्स को भी और ऑप्शंस मिलेंगे.ट्विटर ने ऑक्टूबर 2012 को एक छोटी सी टीम को बुलाकर न्यूयॉर्क में बुलाकर वाइन का सेटअप शुरू किया गया था. इस मेसेजिंग सर्विस से वीडियोज के साथ वो करने की कोशिश की गई थी जो इंस्टाग्राम फोटोज के साथ करता है. वाइन को जब लॉन्च किया गया तो वो काफी तेजी से ग्रो किया. अब इस नई सर्विस से इसकी पॉपुलैरिटी और रीच दोनों ही और तेजी से बढ़ेगी.

Posted By: Surabhi Yadav