म्यूट फीचर: साइलेंट करें इरीटेटिंग ट्वीट्स
ट्वीटर लाया म्यूट फीचरसोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने एक नया फीचर अनांउस किया है. साइट ने इस फीचर का नाम म्यूट रखा है. इस फीचर को यूज करके आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स ट्विटर स्ट्रीम में आने ट्वीट्स को हाइड कर सकते हैं.आईफोन और एंड्रॉयड पर दिखना शुरूट्विटर का यह फीचर कुछ स्मार्टफोन यूजर्स के टि्वटर एंकाउंट्स में म्यूट फीचर दिखना शुरू हो गया है. इस फीचर से यूजर्स अपनी टाइम लाइन को क्लीन कर रहे हैं. इनफोर्मेशन नही होगी प्राइवेट अगर आप ट्विटर पर एक पब्लिक एकाउंट मेनेज कर रहें हैं और किसी सर्टेन यूजर के ट्वीट्स से परेशान हो रहे हैं तो आप उस यूजर को म्यूट कर सकते हैं. लेकिन वह यूजर आपकी हर एक्टिविटी को देख पाएगा.