अब ट्विटर पर एक साथ पोस्ट कर सकेंगे फोटो और वीडियो, जल्द आएगा ये नया फीचर
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर अब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर की हेल्प से ट्विटर के यूजर्स एक मल्टीमीडिया ट्वीट में फोटो, वीडियो और जीआईएफ को एक साथ पोस्ट कर सकेंगे। ट्विटर ने कहा कि इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है और कुछ यूजर्स को यह फीचर यूज करने को दिया जा रहा है, हालांकि यह कुछ समय के लिए ही है। ट्विटर ने कहा कि हम ट्विटर को और रोमांचक बनाने के लिए इस तरह का फीचर ला रहें हैं।यूजर्स ने किया ट्वीट
इस फीचर को लेकर कई यूजर्स ने ट्वीट करके कहा कि यह फीचर कैसा दिखेगा यह देखने लायक होगा। इसके बाद ट्वीटर ने कहा कि हम यह जानने की उम्मीद कर रहे हैं कि लोग खुद को व्यक्त करने के लिए इन विभिन्न मीडिया प्रारूपों को कैसे जोड़ते हैं। ट्विटर ने कंफर्म किया कि वह एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को प्री- डिफाइंड लेबल के साथ पोस्ट टैग करने देता है। जिसमें यूजर्स अपने स्टेटस के हिसाब से पोस्ट कर सकेंगे। इसमें स्पॉयलर अलर्ट, शॉवर विचार, पिक्चर ऑफ द डे और करेंट स्टेटस शामिल हैं।