टि्वटर का बदला स्वरूप, अब बेस्ट Reply होगा हाईलाइट
कंवर्जेशन को बनाएगा आसान
टि्वटर ने अपने यूजर्स के कंवर्जेशन को और आसान बना दिया है। दरअसल कंपनी ने ओरिजनल ट्वीट पर आने वाले रिप्लॉई की एक कैटेगरी तय कर दी है। जिसके चलते किसी भी पर्टिकुलर ट्वीट पर आने वाले बेस्ट रिप्लॉईज को फाइंड आउट करके ओरिजनल ट्वीट के नीचे दिखेगा। इस सोशल मीडिया का जितनी तेजी से प्रसार हो रहा है, उसे देखते हुए यह यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है।
इंट्रेस्टिंग रिस्पांस होगा हाईलाइट
कोई यूजर्स (जैसे सेलीब्रिटी) जब कोई ट्वीट करता है, तो उसमें हजारों रिप्लॉई आते हैं। ऐसे में इसमें सबसे अच्छा कौन है, यह जानना अब आसान है। टि्वटर अब ओरिजिनल ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाईज में इंट्रेस्टिंग और मीनिंगफुल रिट्वीट को हाईलाइट करेगा। टि्वटर के प्रोडेक्ट मैनेजर आकर्षण कुमार का कहना है कि, 'इस नए फीचर से यूजर्स को काफी सहूलियत हो जाएगी, जो भी अच्छे और इंट्रेस्टिंग रिप्लॉई होंगे। वे सभी ओरिजिनल मैसेज के नीचे ही दिखाई देंगे।'