ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द ही कर सकेंगे 2 गुने करैक्टर्स वाले ट्वीट
ट्विटर पर शब्दों की सीमा हमेशा से ही प्रॉब्लम बनी रही है। शुरू शुरू में बहुत कम कैरेक्टर लिमिट वाले ट्वीट करने में यूजर्स को काफी परेशानी होती थी। ट्वीट करने से पहले लोगों को तमाम शब्द हटाने पढ़ते थे। यूजर्स की भारी डिमांड के चलते ट्विटर ने ट्वीट की करैक्टर लिमिट 160 शब्द कर दी थी जिसे बाद में घटाकर 140 करैक्टर पर फाइनल कर दिया गया। अब धीरे-धीरे यूज़र इस पर भी परेशान हो गए हैं। तमाम लेखक टाइप के यूजर्स को इतने कम शब्दों में अपनी बात कहना हजम नहीं हो रहा था। जब डिमांड ने बहुत जोर पकड़ा तो ट्विटर की टेक्निकल टीम ने इस समस्या को हल करने के लिए सोचना शुरु किया। फाइनली अब टि्वटर करेक्टर लिमिट को दोगुना करने जा रहा है।
इंस्टाग्राम बन गया और भी मजेदार, दोस्तों यारों को भेजिए झनझनाते वीडियो रिप्लाई
टि्वटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने खुद ट्वीट करके यूजर्स को यह बताया है। उन्होंने कहा है कि Twitter के लिए यह मामूली सा बदलाव हमारे आपके लिए काफी बड़ा और अहम साबित होगा। वैसे आपको बता दें कि साल 2016 की शुरुआत में खबर आ रही थी कि Twitter ट्वीट की करैक्टर लिमिट को बढ़ाकर 10,000 कैरेक्टर कर देगा। कंपनी की टेक्निकल टीम ऐसा करने के लिए काफी गंभीर भी थी,लेकिन ऐन मौके पर जैक डॉर्सी ने इस कदम से हाथ पीछे खींच लिए। चलिए इतने दिन बाद कंपनी को एहसास तो हुआ कि इतने कम शब्दों में लोगों का काम नहीं चल रहा है। तो अब जल्दी ही लोग 280 करैक्टर लिमिट वाले ट्वीट कर पाएंगे अभी टेस्टिंग फेज में कुछ सिलेक्टेड यूजर्स को यह सुविधा दी जाएगी जिसे जल्द ही बढ़ाकर सभी ट्विटर यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा।
आपका स्मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्ट तरीकाTechnology News inextlive from Technology News Desk