Twitter ने iOS तथा Android के लिए लांच किया 4K इमेज सपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। डाटा यूजेज सेटिंग में ट्वीटर प्रिफरेंसेज में 'व्यू एंड अपलोडेड इमेजेज इन 4के' वाला ऑप्शन सिलेक्ट करके ट्वीटर यूजर्स हाई रेजोल्यूशन तस्वीरों का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने अपने ट्वीटर सपोर्ट हैंडल पर लिखा है, 'अब हाई रेजोल्यूशन तस्वीरों को ट्वीट करने का समय आ गया है। 4के तस्वीर देखने तथा अपलोड करने का ऑप्शन एंड्राॅयड तथा आईओएस पर सबके लिए उपलब्ध है। 4के तस्वीर देखने तथा अपलोड करने के लिए डाटा यूजेज सेटिंग्स में जाकर इमेज प्रिफरेंसेज में हाई क्वालिटी ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।'पहले ऑटोमैटिकली क्राॅप हो जाती थी तस्वीरें
ट्वीटर में वेब पर पहले से ही हाई रेजोल्यूशन तस्वीर का सपोर्ट मौजूद है। मार्च में माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ने घोषणा की थी कि वह आईओएस तथा एंड्राॅयड के यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है ताकि वे अपनी तस्वीरों को साफ-साफ देखने का आनंद ले सकें जैसा कि उन्हें ट्वीट किया गया है। कंपनी ने कहा वर्तमान में ट्वीटर टाइमलाइन पर अल्गोरिद्म ऑटोमैटिकली तस्वीर को क्राॅप करके कंडेंस्ड कर देता है। मार्च से चल रहे टेस्ट के दौरान ज्यादातर ट्वीट जो एक तस्वीर के साथ पोस्ट किए गए थे वे स्टैंडर्ड रेशिया में दिख रहे थे तथा वे क्राॅप भी नहीं किए गए थे। कुछ घंटों में ही यह फीचर सबके सामने होगा।