माइक्रो-ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म टि्वटर पर इस साल कई बड़े मामले ट्रेंड पर रहें। भारत में इस साल #INDvsPAK टॉप ट्रेंड बना। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के दौरान 15 फरवरी 2015 को खेला गया भारत-पाकिस्‍तान का मैच सबसे ज्‍यादा पढ़ा गया। यह मैच भारत ने जीता था। तो आइए देखते हैं टॉप ट्रेंड की एक लिस्‍ट जिसे लोगों ने खूब किया वायरल....

1. #INDvsPAK :-
टि्वटर पर कब और कौन सा मुद्दा वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। भारत में अब सोशल मीडिया का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जब यह साल खत्म हो रहा है तो बताते हैं कि कौन रहा नंबर वन...इस साल क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था। जिसमें कि चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी थीं और यह मैच भारत ने जीता था।

2. #DelhiElections :-

इस साल दूसरे नंबर पर दिल्ली इलेक्शन ट्रेंड करता रहा। जिसमें कि आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई। 30 दिन के कैंपेन पीरियड के अंदर कुल 10.8 मिलियन चुनाव संबंधित ट्वीट किए गए। इन चुनावों में #DelhiElections और #DelhiVotes को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा की गई।
3. #HappyDiwali :-
इस साल दीवाली के मौके पर टि्वटर ने खास दिवाली इमोजी एड किया था। ताकि भारत या उससे बाहर रहने वाले इंडियंस इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीवाली विश कर सकें।
4. #ChennaiRains :-
चेन्नई में आई भयंकर बाढ़ भी टॉप ट्रेंड की लिस्ट में शामिल रही। इससे जुड़े करीब 1.4 मिलियन ट्वीट किए गए। यही नहीं इसके साथ #ChennaiFloods और #ChennaiRainsHelp भी ट्रेंड करते रहे।

5. #SaluteSelfie :-

भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा इमोजी लाया गया था। इस दौरान #SaluteSelfie काफी ट्रेंड में रहा।
6. #IPL  :-
आईपीएल सबसे पॉपुलर हैशटैग बना। इसके तहत कुल 9 मिलियन ट्वीट किए गए।
7. #SelfieWithDaughter :-
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मुहिम के चलते इस साल #SelfieWithDaughter काफी ट्रेंड में रहा। इससे जुड़े 3,75,000 ट्वीट किए गए।

8. #BiharResults :-

बिहार चुनाव भी टि्वटर पर काफी छाया रहा। इससे जुड़े 2,60,000 ट्वीट किए गए।

9. #SaalEkShuruaatAnek :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला साल पूरा होने पर #SaalEkShuruaatAnek टि्वटर पर काफी ट्रेंड करता रहा। इसके अंतर्गत 1,79,000 ट्वीट किए गए।
10. #DDLJ20Years :-
बॉलीवुड क्लॉसिक फिल्म डीडीएलजे के 20 साल पूरे होने पर #DDLJ20Years सेलीब्रेट किया गया। इसमें 1,40,000 ट्वीट किए गए।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari