ट्रोल करके मजे लेने वालों सावधान! अब टि्वटर आपकी चिडि़या हमेशा के लिए उड़ा देगा, जान लीजिए नए रूल्स
टि्वटर के नए रूल्स 18 दिसंबर से लागू
टि्वटर पर ट्रोलिंग की जबरदस्त शिकायतों के बीच टि्वटर ने यूजर्स पर नए रूल्स का डंडा चलाने की सोची है। अब अगर कोई भी यूजर टि्वटर पर किसी के ट्रोल करते या गालियां देते पाया जाएगा, तो टि्वटर उसका चैप्टर ही क्लोज कर देगी। कहने का मतलब यह है कि टि्वटर का कहा न मानने वालों के अकाउंट सस्पेंड कर दिए जाएंगे। टि्वटर की यह नई पॉलिसी 18 दिसंबर से लागू हो रही है। तो अगर आप भी ट्रोल करने में खूब मजे लेते हैं, तो जरा संभल जाइए। एक मिनट जरा आगे वाले रूल भी पढ़ लो, वो भी कम घातक नहीं हैं।
ट्रोलिंग के अलावा ये काम भी बंद करवा सकते हैं आपका अकाउंट
टि्वटर की नई पॉलिसी और रूल आपका अकाउंट तब भी बंद करवा सकते है, जबकि आपने इनमें से कुछ भी किया हो...
4: इंटेलेक्चुएल प्रॉपर्टीज को चुराना
पिछले कुछ सालों में टि्वटर पर बहुत ही गिरे हुए स्तर की ट्रॉलिंग और फेक पोस्ट का फर्जीवाड़ा बहुत बढ़ गया है। इस कारण तमाम सेलेब्स और प्रोफेशनल्स ने कई बार शिकायतें भी की हैं। यह भी देखने को मिल रहा है कि ट्रोल से बचने के लिए लोग सोशल मीडिया खासकर टि्वटर पर कुछ पोस्ट करने से भी बचने लगे हैं। टि्वटर ने भले ही ट्रॉलिंग करने वालों के अकाउंट सस्पेंड करने जैसा बड़ा कदम उठाने की ठानी है, लेकिन KRK जैसे शातिर सेलेब्स तो टि्वटर को भी चकमा देने में माहिर हैं, तभी तो वो अकाउंट सस्पेंड होते ही तुरंत ही दूसरा अकाउंट बना लेते हैं। अब तक केआरके 3 अकाउंट बना चुके हैं और अपनी इस बेशर्मी के कारण खासे पॉपुलर भी हो रहे हैं।