माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट्स टि्वटर में सोमवार को तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। जिसके चलते यूजर्स की टाइमलाइन गायब हो गई है। अब यह किस वजह से हुआ इसका पता नहीं लगा पाया है।


यूजर्स की टाइमलाइन हुई गायबटि्वटर में सोमवार सुबह काफी अफरातफरी का माहौल रहा। दुनियाभर में टि्वटर यूजर्स काफी परेशान दिखाई दकए। दरअसल हुआ यूं कि कुछ यूजर्स ने सुबह जैसे ही अपना टि्वटर एकाउंट खोला तो उन्हें अपनी टाइमलाइन दिखाई नहीं दी। इसके बाद धीरे-धीरे पता लगा कि पूरी दुनिया में कई यूजर्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं। आमतौर पर टि्वटर पर किसी तरह की तकनीकी खराबी अभी तक देखी नहीं गई थी। यह पहला ऐसा मामला है जब दुनिया में सभी टि्वटर यूजर्स एक ही समस्या से परेशान हों।थर्ड पार्टी वेबसाइट ने भी शिकायत
जहां एक ओर यूजर्स काफी परेशान दिख रहे थे। तो वहीं डाउन राइट नाउ और डाउन डिटेक्टर जैसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट भी टि्वटर पर सेवा बाधित होने की पुष्टि कर रही हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि टि्वटर का सर्वर कुछ पल के लिए पूरी दुनिसा में डाउन हो गया था। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि दुनिया में अलग-अलग देशों से इस बात की शिकायत लगातार आती रही। हालांकि अब मामला सुलझा लिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari