बिक गया ट्विटर, 44 अरब डॉलर में एलन मस्क ने खरीदा
वाशिंगटन (एएनआई)। ट्विटर ने सोमवार को बताया की उसने कंपनी को एलन मस्क को 44 अरब डॉलर में बेच दिया है। सीएनएन ने बताया कि सौदे की शर्तों के तहत, शेयरधारकों को उनके ट्विटर स्टॉक के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 अमेरिकी डॉलर नकद प्राप्त होंगे। एलोन मस्क ने एक बयान में कहा, "स्वतंत्र भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है। साथ ही कहा कि ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।"
🚀💫♥️ Yesss!!! ♥️💫🚀 pic.twitter.com/0T9HzUHuh6 — Elon Musk (@elonmusk)
बोर्ड ने रविवार को की थी बैठक
उन्होनें आगे कहा कि मैं नई सुविधाओं के साथ प्रोडक्ट को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी लोगों के लिए ऑथेंटिकेटिंग कर के ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है और मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह सौदा तब हुआ जब पिछले मस्क ने ट्विटर को 46.5 बिलियन अमरीकी डालर में खरीदने की बात कही थी। जिसके बाद ट्विटर बोर्ड ने इस सौदे पर गंभीरता से विचार किया। मस्क के ऑफर को इवेलुएट करने के लिए बोर्ड ने रविवार को बैठक की थी। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ट्विटर का एक उद्देश्य जो पूरी दुनिया को प्रभावित करता है। हमारी टीमों पर गर्व है और मैं उस काम से प्रेरित हूँ।