ट्वीटर ने देश के आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट तकरीबन एक घंटे के लिए ब्लाॅक कर दिया था। सोशल मीडिया कंपनी का कहना था कि यह अस्थाई कार्रवाई अमेरिकी डिजिटल मिलेनियम काॅपीराइट एक्ट के तहत की गई थी। वहीं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीटर की आलोचना करते हुए इस हरकत को मनमाना तथा आईटी नियमों का उल्लंघन बताया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईटी मंत्री प्रसाद ने कहा कि ट्वीटर ने आईटी नियमों का घोर उल्लंघन किया है। उन्होंने उनका सोशल मीडिया अकाउंट ब्लाॅक करने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया था।

Friends! Something highly peculiar happened today. Twitter denied access to my account for almost an hour on the alleged ground that there was a violation of the Digital Millennium Copyright Act of the USA and subsequently they allowed me to access the account. pic.twitter.com/WspPmor9Su

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 25, 2021


ट्वीटर ने विवाद को दी हवा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाद में ट्वीटर ने मुझे अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उनके कमेंट को कठोर बताने की ट्वीटर की हरकत ने साफ तौर पर विवाद को पर दे दिए हैं।
नये कानूनों को लेकर ट्वीटर तथा सरकार में विवाद
आईटी मंत्री के ट्वीटर अकाउंट ब्लाॅक करने की घटना ऐसे समय में सामने आई है जबकि अमेरिकी डिजिटल दिग्गज कंपनी की भारत सरकार के साथ नये सोशल मीडिया कानूनों को लेकर विवाद चल रहा है।
यूजर्स की गैर कानूनी पोस्ट के लिए ट्वीटर जिम्मेदार
सरकार ने ट्वीटर के मनमाने व्यवहार तथा देश के आईटी कानूनों का पालना नहीं करने को लेकर उसकी आलोचना की है। इस कानूनों के तहत माइक्रोब्लाॅगिंग साइट की भारत में इंटर मीडिएटरी स्टेटस खत्म हो जाएगा तथा वह यूजर्स द्वारा किसी भी गैर कानूनी पोस्ट के लिए जिम्मेदार होगा।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीटर पर किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'दोस्तों! आज बहुत ही अजीब घटित हुआ। ट्वीटर ने मुझे अपना अकाउंट तकरीबन एक घंटे तक एक्सेस करने से रोक दिया। उसका आरोप था कि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम काॅपीराइट एक्ट का उल्लंघन हुआ है। हालांकि बाद में उसने मुझे अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति दे दी।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh