From his current team-mates and admirers to his past colleagues and opponents all took to twitter to wish Sachin Tendulkar on his 40th birthday on Wednesday.


मौजूदा व पुराने साथी प्लेयर, अपोजिट प्लेयर्स और फेंस ने सचिन तेंदुलकर को ट्विटर पर उनके 40 साल के होने पर बधाई दीं. यही नहीं सचिन के चाहने वालों ने फेसबुक और ट्विटर को 'हैपी बर्थडे सचिन'  से पाट डाला. तेंदुलकर के करीबी दोस्त और क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, मास्टर ब्लास्टर तेंदल्या को जन्मदिन की बधाई. ईश्वर उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे. तेंदुलकर और कांबली ने 1988 में हैरिस शील्ड ट्राफी में शारदाश्रम विद्या मंदिर के लिए 664 रन की व्लर्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी. कांबली ने लिखा कि सचिन के बारे में बड़ी बात यह है कि वह क्रिकेट में चुनौतियों का सामना करते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड में पारी की शुरुआत की और उस समय आखिरी ओवर फेंका जब कपिल समेत बाकी बॉलर्स ने मना कर दिया था. चुनौतियों को स्वीकार करने और कभी हार ना मानने का उनका जज्बा काबिल-ए-तारीफ है.


युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'मास्टर ब्लास्टर को जन्मदिन की बधाई. सफलता आपके कदम चूमे और आप स्वस्थ रहें. इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया. वर्ल्ड कप विजेता इंडियन कोच गैरी किर्सटेन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सचिन, लीजेंड.

वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श ने लिखा है कि 40 की उम्र में भी क्रिकेट के लिए तेंदुलकर का जुनून देखकर अच्छा लगता है. लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई. तुम्हें खेलते और उसका मजा लेते देखकर अच्छा लगता है. तुम खेल के असली लीजेंड हो.  मुंबई इंडियंस में तेंदुलकर के साथी रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और प्रज्ञान ओझा ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी. कार्तिक ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे. आप हमारे देश के हीरो हैं और हमेशा रहेंगे. वहीं ओझा ने लिखा है कि एक लीजेंड और इंडियन क्रिकेट के गॉड और हमारे अपने सचिन पाजी को जन्मदिन की बधाई. अजिंक्य रहाणे ने लिखा है कि आपको जन्मदिन की बधाई. मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि मैं आपके जैसा बनना चाहता था. बालीवुड एक्ट्रेस और किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रिटी जिंटा ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे सचिन. आपको हर खुशी मिले. ढेर सारा प्यार.

Posted By: Garima Shukla