Really ‘idli’cious!
सिंपल इडली की जगह अगर उसकी ढेर सारी वैराइटीज मिल जाएं तो? जाहिर सी बात है कि आप इन्हें जरूर ट्राई करना चाहेंगे. पर सवाल ये है कि एक सादी इडली के साथ आखिर कितने एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इडली की तीन ऐसी रेसिपीज जो टेस्ट में एकदम डिफरेंट हैं और बनाने में बेहद आसान.
Dahi Idli
Ingredients
Method
सभी इडली को छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इन्हें तेल में, दोनों तरफ से ब्राउन होने तक भून लें. दही मिलाएं. अलग से, ऑयल में मस्टर्ड सीड्स और करी पत्ते और हरी मिर्च को रोस्ट करें और इडली पर डालें. फ्रेश हरा धनिया डालकर गर्मागरम सर्व करें.
Ingredients
Method
कटहल, गुड़ और नारियल को एक साथ ग्राइंड कर इसका पल्प बनाकर अलग रख लें. अब उसमें रवा मिलाएं और जैसा इडली का मिक्सचर तैयार किया जाता है वैसा मिक्सचर तैयार कर लें. काजू को अलग से तल कर इस मिक्सचर में मिला लें. अब इसे इडली मोल्ड में डालकर इडलियां बना लें. गर्मागरम इडली पर घी डाल कर सर्व करें.
Masala Corn Suji Idli
Ingredients
Method
घी को गर्म कर उसमें काजू, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर रोस्ट करें. फिर उसमें रवा डालकर कुछ देर रोस्ट करें. इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए रख दें. जब इडली बनानी हो तब इसमें दही, हरा धनिया, नारियल, सोडा और पानी डालकर कुछ देर तक मिक्सचर को भीगने दें और फिर नमक डालकर इसे मोल्ड में डालें. स्टीम करने से पहले इसके ऊपर कॉर्न और शिमला मिर्च डालें और स्टीम होने के लिए रख दें. गर्मागरम इडली को खट्टी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
फूड एंड बेवरेज मैनेजर