सब टीवी पर टेलिकास्‍ट होने वाले फेमस सीरियल लापतागंज के प्रोड्यूसर अश्वनी वीरसिंह धीर को वाल्मीकि कम्‍युनिटी के रिलीजियस इमोशंस को हर्ट करने के एलिगेशन में पंजाब पुलिस ने उन्‍हें एक दूसरे सीरियल की शूटिंग के दौरान मुबई से अरेस्‍ट कर लिया.


लापतागंज के प्रोड्यूसर अश्वनी वीरसिंह धीर को वाल्मीकि कम्युनिटी के रिलीजियस इमोशंस को हर्ट करने के चार्ज में अीैस्ट किया गया है. धीर को पंजाब पुलिस ने ट्यूजडे को उन्हें मुंबई में फिल्मसिटी से अरैस्ट किया जब वे किसी दूसरे शो को वहां श्ाूट करने के लिए मौजूद थे. धीर को बांद्रा की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया.पंजाब पुलिस के ऑफीशियल्स ने बताया कि इस मामले में सीरियल के नौ लोगों के अगेंस्ट रिलीजियस इमोशंस को हर्ट के आरोप में लुधियाना पुलिस ने केस रजिस्टर किया है. इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि दो साल पहले सिरियल के प्रोड्यूसर, राइटर, एक्टर और अन्य के खिलाफ वाल्मीकि समाज के डिफमेशन का केस रजिस्टर कराया गया था.
पुलिस को अन्य आरोपियों की अभी भी तलाश है. सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम इससे पहले तीन बार धीर की तलाश में मुंबई आ चुकी थी, लेकिन उन्हें अरैस्ट नहीं किया जा सका था. ट्यूजडे को धीर के फिल्मसिटी में होने की खबर मिली, जिसके बाद लोकल पुलिस की हेल्प से उन्हें अरैस्ट कर लिया गया.

Posted By: Molly Seth