पाकिस्तान में टीवी पत्रकार की सरेआम हत्या, अंतिम सांस तक गोलियों से भूना
टीवी पत्रकार की सरेआम हत्यापाकिस्तान के पंजाब के हफीजाबाद में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक टीवी पत्रकार याकूब शहजाद को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया. मोटरसाईकिल सवार हमलावरों की गोलियों से याकूब शहजाद को तीन गोलियां मारीं जिसके बाद शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में शहजाद के करीब बैठे व्यक्ति को भी गोलियां लगी हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. न्यूज रिपोर्ट को खंगालना शुरू
स्थानीय पुलिस ने याकूब शहजाद के हत्यारों का पता लगाने के लिए अपनी मुहिम शुरू कर दी है. इन कदमों में पुलिस ने शहजाद की पिछले दिनों की न्यूज रिपॉर्टिंग को खंगालना शुरू कर दिया. सूत्रों के अनुसार शहजाद की न्यूज रिपोर्ट्स देखकर पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं उनकी हत्या किसी न्यूज रिपॉर्ट का परिणाम तो नही है. गौरतलब है कि हमलावरों ने सिर्फ शहजाद को ही निशाना बनाया और उसके करीब बैठे लोगों पर ज्यादा गोलियां नही बरसाईं. इससे यह पता चलता है कि यह घटना किसी समूह विशेष के खिलाफ ना होकर व्यक्तिगत हत्या थी. पंजाब चीफ मिनिस्टर ने मांगी रिपोर्ट
पाकिस्तान के पंजाब मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस को अगले 24 घंटों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके साथ ही पुलिस ने एक स्टेटमेंट दिया है कि पाकिस्तान पत्रकारों के लिए सबसे मुश्किल और खतरनाक जगहों में से एक रही है.
Hindi News from World News Desk