1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अलग- अलग टीवी चैनल्स शुरु, 33 करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कुछ स्पेशल टीवी चैनल्स स्टूडेंट्स के लिए शुरु किए गए हैं। इस प्रस्ताव के तहत स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अध्ययन करने के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक हर कक्षा के लिए एक स्पेशल टीवी चैनल चलाया जाएगा। यह प्रधानमंत्री ई- विद्या नाम की एक बड़ी पहल के तहत शुरू किया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को कहा, 'देश के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं, प्रधान मंत्री ई- विद्या को लॉन्च करने के लिए ई लर्निंग प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं।'
33 करोड़ छात्रों के पास होगा 'मल्टी- मोड एक्सेस'निशांक ने ट्वीट कर आगे लिखा, 'रेडियो, सामुदायिक रेडियो और सीबीएसई पॉडकास्ट शिक्षा वाणी का इस्तेमाल शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने के लिए व्यापक रूप से किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित बच्चों के लिए विशेष ई- सामग्री, डिजिटल रूप से सुलभ पर विकसित की गई है। साइन लैंग्वेज में विकलांग बच्चों के लिए सूचना प्रणाली और शिक्षण सामग्री एनआईओएस वेबसाइट और यूट्यूब पर उपलब्ध कराई गई है।' उन्होंने कहा कि यह मंच डिजिटल, ऑनलाइन, ऑन- एयर शिक्षा से संबंधित सभी प्रयासों को एकीकृत करता है ताकि 33 करोड़ छात्रों के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मल्टी- मोड एक्सेस हो सके।