जीव जंतुओं को परेशान करना उन्‍हें अपने फायदे के लिये प्रयोग करना एक कानूनी अपराध है। लोग अक्‍सर जीव जन्‍तुओं के साथ सेल्‍फी और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक टेलीविजन अभिनेत्री के साथ जब उसने दुनिया के सबसे खतरनाक जीव के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिर क्‍या था शुरु हो गया हंगामा।


कोबरा के साथ शेयर किया था वीडियोपिछले साल टीवी अभिनेत्री श्रुति उल्फत ने कोबरा सांप के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। साल 2016 में आये टीवी शो नागार्जुन के प्रमोशन के लिए कोबरा का वीडियो बनाया गया था।कुछ पशु कार्यकर्ताओं ने वन अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु हुई। शुरुआती जांच में सामने आया कि ये वीडियो असली नहीं है।वन विभाग के अधिकारियों ने सोशल मीडिया से उस वीडियो को डाउनलोड कर फॉरेंसिक लैब भेज। जब उसकी रिपोर्ट सामने आई हैं तो पता चला कि कोबरा असली था। इफेक्ट से तैयार किया गया था कोबरा
जांच के आते ही वन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। अधिकारियों ने पहले एक्ट्रेस को नोटिस भेजा। एक प्राथमिक अपराध रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद अब जीव अधिनियम के उल्लंघन के मामले तहत श्रुति उल्फत के साथ एक एक्ट्रेस और 2 प्रोडक्शन मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। सभी ने कबूला हैं कि वीडियो में दिखाई देने वाला कोबरा असली था।  दावा किया गया कि ये कोबरा स्पेशल इफेक्ट के जरिये तैयार किया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra