क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस प्रेक्शा मेहता का महज 25 साल की उम्र में ही निधन हो गया। लाॅकडाउन के चलते काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन में थीं।

इंदौर (आईएएनएस)। क्राइम पट्रोल की एक्ट्रेस प्रेक्शा मेहता ने महज 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। सोमवार की रात प्रेक्शा ने इंदौर में स्थिति अपने कमरे के पंखें से लटक कर आत्महत्या की। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने एक सुसाइड नोट भी अपने पीछे छोड़ा है पर उसमें ये नहीं लिखा है कि उन्होंने किस वजह से अपनी जिंदगी गंवाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेक्शा डिप्रेशन में चली गई थीं।

कमरे के पंखे से लटक कर दी जान

बताया जा रहा है कि उनके डिप्रेशन में जाने वजह थी कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना लगभग बंद हो गया था। वहीं लाॅकडाउन में उनकी स्थिति और भी बुरी हो गई थी। सोशल मीडिया पर उनके कुछ आखिरी पोस्ट्स को देखें तो हिंट मिलेगी कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'सबसे बुरा होता है सपनो का मर जाना।' मालूम हो कि क्राइम पेट्रोल के अलावा वो लाल इश्क जैसे सीरीयल्स में दिख चुकी हैं।

लाॅकडाउन में दूसरा आत्महत्या का मामला

ये टीवी इंडस्ट्री में लाॅकडाउन के चलते दूसरा सुसाइड है। इस वक्त सभी शूटिंग एक्टिविटी रुक चुकी हैं करीब 2 महीने के लिए। कुछ दिनों पहले एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने भी आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने ने भी मुंबई के अपने कमरे के पंखे से लटक कर जान दे दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा था और उन पर बहुत सारा कर्ज भी था, इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला लिया।

Posted By: Vandana Sharma